film Dhadak, director Shashank Khaitan, artist Parthvi, Ishaan Khattar, Zanhavi Kapoor, Madhukar, promotion, World Trade Park, jaipur
film Dhadak, director Shashank Khaitan, artist Parthvi, Ishaan Khattar, Zanhavi Kapoor, Madhukar, promotion, World Trade Park, jaipur

jaipur.धड़क के निर्देशक शशांक खेतान, कलाकार पार्थवी की भूमिका में जान्हवी कपूर और मधुकर के रोल में ईशान खट्टर अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिये आज गुलाबी शहर जयपुर में सिनेपोलिस-वल्र्ड ट्रेड पार्क में दर्शकों से रूबरू हुए। इस खूबसूरत शहर के शानदार दर्शकों से इन्हें अपनी फिल्म को लेकर जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। दर्शकों से मिले भरपूर प्यार का इस टीम ने शुक्रिया अदा किया और अपनी इस फिल्म की सफलता की उम्मीद जताई। ये लोग इस खूबसूरत शहर के दीदार करने से अपने आप को रोक न सके। धड़क के निर्देशक शशांक खेतान कहते हैं ‘जब दो दुनिया टकराती हैं, वे एक बन जाते हैं।’

सुरम्य शहर उदयपुर मंे फिलमाई गई धड़क, मधुकर और पार्थवी की कहानी है। मधुकर बागला (20), एक लेकसाइड रेस्तरां मालिक का इकलौता बेटा है और पार्थवी सिंग (19), उदयपुर के एक प्रसिद्ध राजनेता की बेटी है। मधुकर बागला हमेशा पार्थवी को चाहता था, परंतु यह तब तक एक तरफा प्रेम था तब तक कि वे एक गांव के मेले में आमने-सामने नहीं आते। जिस क्षण से उन्होंने एक-दसरे से आंखे लगाई, तब से मधुकर और पार्थवी ने एक-दूसरे को परिचित सा महसूस किया। अपने-अपने परिवार से चेतावनियां मिलने के बावजूद वे एक दूसरे के प्रेम में पड़ जाते हैं, लेकिन जैसे-जैसे उनका प्यार परवान चढ़ता गया उनकी परेशानियां भी बढ़ती गईं। समाज और परिवारों के बीच पिस कर उनका भाग्य अनिश्चित हो गया। धड़क पहले प्यार के बारे में एक साधारण भावुक कहानी है।

 

 

LEAVE A REPLY