sadak durghatana

जयपुर। जयपुर में एक सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई। यह हादसा दिल्ली रोड पर प्रागपुरा में हुआ। वहां दिल्ली से जयपुर आ रही वीडियो कोच बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। दुर्घटना में महिला सहित दो यात्रियों की मौत हो गई। 4 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना जयपुर-दिल्ली हाइवे पर प्रागपुरा थाना इलाके में हुई। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार रैनीवाल टूर एंड ट्रेवल्स की वीडियो कोच स्लीपर बस दिल्ली से जयपुर आ रही थी। पावटा सीएचसी कट के पास पाउडर फैक्ट्री के सामने बस अनियत्रिंत हो गई। चालक बस पर अपना संतुलन नहीं रख सका। बस लहराती हुई पहले डिवाइडर से टकराई और फिर कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। प्रागपुरा थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि घायलों को कोटपुतली के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 22 वर्षीय यात्री रियाज अहमद और 30 वर्षीय रफत बेगम की मौत हो गई। रियाज यूपी के बनारस का रहने वाला था और रफत तेलंगाना के मनचिरियाल जिले की रहने वाली थी। दुर्घटना में दो यात्री गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रेलर और बस को जब्त कर लिया है।

LEAVE A REPLY