जयपुर। देश के खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माए गीत रूह खासतौर से एक फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस को लेकर बनाया गया है। टी-सीरीज ने हाल में इस गीत को रिलीज किया है, जिसे एक्टर राजबीर ने अपनी एक्टिंग से इसे संवारा है। इस गीत को यू-ट्यूब पर सैकड़ों लोग देख चुके हैं। चंडीगढ़ के लंबे कद के गोरे राजबीर वत्स ने एलबम के गीत रुह के प्रमोशनल इवेंट में बताया कि इस गीत के म्यूजिक डायरेक्टर चंडीगढ़ के ही मिस्टा बाज है। जिनके निर्देशन में बॉलीवुड सिंगर कमाल खान ने इसे अपने सुरों में पिरोया है।
उन्होंने लंदन में एक्टिंग की बारीकियां सीखीं हैं। अब वे खुद को एक्टिंग में मांझने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्मी हीरो बनना उनका बचपन का ख्वाब था जो कई वर्षों की साधना के बाद अब मुकम्मल हो रहा है। रुह गीत बैसिकली मेरे ख्वाबों की सोल है। एक आतंकवादी के दिली बदलाव को लेकर बन रही फिल्म में इस गीत को पिरोया जाएगा। इस फिल्म में आतंकवादी बशीर का किरदार निभा रहा हूं, जो इस फिल्म की मुख्य धुरी है। बशीर एक हिन्दू लडकी से बेइंतेहा मोहब्बत करता है। यह फिल्म एक आतंकवादी को इंसानियत के रास्ते पर लाने की कहानी है।
राजबीर की सलाहकार डॉ.आशुप्रिया ने बताया कि यहां राज विवि से पोस्ट ग्रेजुएशन करने से उनका जयपुर से दिली लगाव हो गया था। यह वजह है कि चंडीगढ़ के बाद यहां जयपुर में इस गीत का प्रमोशन कर रहे हैं। उम्मीद है कि यहां संगीत के कलावंत और कला के कद्रदां गीत रुह को न सिर्फ नई पहचान देंगे ,बल्कि एक्टर राजबीर को मजबूत बुनियाद देगा।