वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस फैसले को लेकर उनके देश में विरोध-प्रदर्शन होने लगा है, जिसके तहत ट्रम्प ने मुस्लिम बहुल आबादी वाले सात देशों के नागरिकों को अमरीका में आने पर अस्थायी रुप से प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए और जो इन देशों के लोग अमरीका में रह रहे हैं, उन्हें वापस भिजवाने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के विरोध में अमरीका के कई शहरों में आज बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन शुरु हो गए हैं। हजारों लोग इन आदेशों को वापस लेने की मांग को लेकर हवाई अड्डों, राजमार्गों और बड़े शहरों में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। हवाई अड्डों पर ट्रम्प के आदेशों की पालना में प्रतिबंधित सूची में शामिल सात मुस्लिम देशों के यात्रियों को रोकने, उनकी सूची बनाने और वापस भेजने की कार्रवाई शुरु कर दी है। डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया, इराक, ईरान, सूडान, यमन, नाइजीरिया आदि देशों के नागरिकों पर अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगाया है। इन देशों के कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है। वैसे ट्रम्प के इस आदेश को लेकर उन सात मुस्लिम देशों में भी विरोध होने लगा है, जहां के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। दूसरे मुस्लिम देश भी अमरीका के इस फैसले के खिलाफ लामबंद होने लगे है। उन्हें भय है कि अगर विरोध नहीं जताया तो अमरीका आतंकवाद के नाम पर अन्य कड़े फैसले ले सकता है।