श्रीनगर। कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर के बीच चलने वाली कारवां ए अमन बस आज से रवाना हो गई है। श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फ राबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस भारतीय सेना की अंतिम चौकी कमान पोस्ट के लिए रवाना हुई। जहां से वह सीमा पार जाएगी। यह बस श्रीनगर से सुबह आठ बजे रवाना हुई और उरी स्थित ट्रेड फ सिलिटेशन सेंटर पहुंची। श्रीनगर और मुजफ्फ राबाद के बीच यह बस सेवा पिछले कई महीनों से जम्मू कश्मीर में अशांति, बम-धमाके और संघर्ष विराम के उल्लंघन के बावजूद यह शांति से चल रही है। बस पूरी तरह से यात्रियों से भरी है। व्यापार और रिश्तेदारों से मेल-मुलाकात के लएि यह बस सेवा काफी समय से चल रही है, हालांकि अशांति और विवादों के बीच कुछ समय के लिए बंद भी रही।

LEAVE A REPLY