trafic jam
trafic jam

– सीएम वसुंधरा राजे झोटवाड़ा आरओबी का शिलान्यास किया
जयपुर। शहर के झोटवाड़ा और कालवाड रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को आने वाले कुछ महीनों में मुक्ति मिल जाएगी। जाम की समस्या को दूर करने के लिए जेडीए नया आरओबी और एलिवेटेड रोड बनाने जा रहा है। इस योजना का आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शिलान्यास भी कर दिया। झोटवाड़ा पुलिया तो चौड़ी नहीं हो रही। इसके स्थान पर पुलिया के समानान्तर नया आरओबी और एलिवेटेड रोड बनेगी, जो झोटवाड़ा पंचायत भवन से लेकर अम्बाबाड़ी टी प्वाइंट तक तैयार होगी। आज इस प्रोजेक्ट को सीएम ने शिलान्यास किया।

इससे पहले जेडीसी वैभव गालरिया ने सीएम राजे को प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी लंबाई 2260 मीटर होगी, जिसमें 1800 मीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा। दिसंबर 2020 तक इस पुल और एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा होगा और इसके निर्माण में 167 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पुल के बनने से झोटवाड़ा पुलिया, चौमूं सर्किल, अंबाबाड़ी टी-प्वाइंट पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। शिलान्यास समारोह के दौरान यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद रामचरण बोहरा, महापौर अशोक लाहोटी, विधायक नरपत सिंह राजवी, एसीएस यूडीएच पवन कुमार गोयल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY