-केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर महाखेल कबड्डी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन।
जयपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे खेल के साथ केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में महत्ती भूमिका निभाएं। मनोहरपुर कस्बे में जयपुर महाखेल कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए राठौड़ ने कहा कि इस प्रतियोगिता से ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे आने का अवसर मिलेगा। युवाओं के खेलों से जुडऩे से वे संगठित होंगे और उन्हे एक नई दिशा मिलेगी। कबड्डी प्रतियोगिता में हर्ष की बात है कि 500 से अधिक टीमों में से 20 टीमें महिलाओं की भी है। इस प्रतियोगिता में जयपुर ग्रामीण लोकसभा की सभी ग्राम पंचायते भाग ले रही हैं। जयपुर महाखेल कबड्डी के लिए 32 स्थानों पर 64 खेल मैदान तैयार किये गये है। प्रतियोगिता का समापन 11 फरवरी को किया जाएगा। कर्नल राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता के साथ साथ विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय के द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों व सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों व योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी 31 जनवरी तक लगेगी। राजस्थान सरकार के मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक विधायक रामलाल शर्मा, जमवारामगढ़ विधायक जगदीश मीणा, कोटपूतली विधानसभा प्रभारी बनवारी यादव आमेर विधानसभा प्रभारी सतीश पूनिया और जयपुर महाखेल कबड्डी के ब्रांड एम्बेसडर अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी नवनीत गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। इस अवसर पर सेना और ओएनजीसी के बीच कबड्डी का प्रदर्शन मैच भी आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY