जयपुर। पति से तलाक लेकर दूसरे व्यक्ति के साथ रहना एक महिला को उस समय भारी पड़ गया, जब मौका पाकर उसने उसकी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला। यह कृत्य वह लगातार दो साल तक करता रहा। सहनशक्ति जवाब दे गई तो बेटी ने सारी बात मां को बताई तो उसने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच थानाधिकारी हेमराज कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता हसनपुरा इलाके में रहने वाली है। उसका अपने पति से तलाक हो चुका है।
वह अपनी 12 वर्षीय एक पुत्री व दो अन्य बच्चों को साथ लेकर फैसल अली नामक शख्स के साथ रहने लगी, जहां मौका पाकर फैसल ने एक दिन उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। उसकी पुत्री ने यह बात मां को नहीं बताई। इसका फायदा फैसल उठाने लगा और वह लगातार 2 साल तक उसका देहशोषण करता रहा। हाल ही उसकी पुत्री ने उसकी ज्यादतियों के बारे में उसकी मां को बताया। इस पर वह हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल मुआयना करा बयान दर्ज कर लिए हैं।