जयपुर। पचास साल बाद जयपुर सेन्ट्रल पार्क में बने एक अतिक्रमण को आज गुरुवार को हटा दिया है। जेडीए ने कोर्ट आदेश के बाद यह कार्रवाई की है। भारी पुलिस बल और मशीनरी के साथ इस कब्जे को ढहाया गया और मौके से पत्थर व मलबा हटाया गया। जेडीए जोन 1 का दस्ता सेंट्रल पार्क पहुंचा और डीजी के बंगले के सामने सेंट्रल पार्क में बने एक मकान को ढहाकर 2500 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
यह जेडीए की अवाप्तशुदा जमीन थी, जिस पर अतिक्रमी ने दो कमरे, रसोई और चारदीवारी बना रखी थी। कार्रवाई से पूर्व ही अतिक्रमणी ने इस जगह से अपना सारा सामान हटा लिया था। यह अतिक्रमण अब्दुल गफ्तार खान का था, जो कभी रामबाग में बागवान था। उसने पार्क जमीन पर कब्जा करके मकान बना लिया और इस पर कोर्ट से स्टे ले लिया। सेंट्रल पार्क बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेश यादव ने हाईकोर्ट में पार्क मंदिर-मस्जिद के नाम पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के लिए याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 4 अप्रैल को पार्क से धार्मिक व अन्य अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इसी आदेश के आधार पर जेडीए ने यह कार्रवाई की है।