जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के दौरान बारह फ्लैगशिप योजनाओं के लाभांवितों से मिले। अलग-अलग योजनाओं के बारह लाभार्थियों से पीएम मोदी ने फीडबैक लिया। उनसे योजनाओं की जानकारी ली, साथ ही योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी तरह की अड़चन, व्यवधान या भ्रष्टाचार के बारे में पूछा। पीएम मोदी ने यह भी जानना चाहा कि इन योजनाओं में ओर क्या सुधार हो सकते हैं। हर लाभार्थी ने योजनाओं को अच्छा बताया। जयपुर से सांगानेर निवासी जगदीश और मालवीय नगर की लक्ष्मी से भी पीएम मोदी रुबरु हुए। दस अन्य लाभार्थियों से भी मोदी ने सवाल-जवाब किए। साथ ही मंच पर ही फ्लैगशिप योजनाओं की एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई दी, जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बताते हुए ट्वीट किया है कि आज का दिन प्रत्येक राजस्थानी के लिए गौरव का है।
पीएम जयपुर पधार रहे हैं, जहां वे एक ऐसे राजस्थान से रुबरु होंगे, जो बीमारु राज्यों की श्रेणी से बाहर निकलकर विकसित राज्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।बटन दबाकर योजनाओं का शिलान्यासपीएम मोदी ने जनसभा में संबोधन से पहले प्रदेश को तेरह परियोजनाओं की सौगात दी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों की परियोजनाओं का मंच से बटन दबाकर शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम वसुंधरा राजे ने 2100 करोड़ की इन योजनाओं की जानकारी दी। सांगानेर एयरपोर्ट पर गवर्नर कल्याण सिंह समेत अन्य नेताओं ने पीएम मोदी की अगवानी की। मोदी के अलावा सीएम वसुंधरा राजे व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का भी संबोधन हुआ।