PM Modi, jaipur tour, relly, fervently, admired, cm Vasundhara Raje, doing, lot work, Raje Sarkar
PM Modi, jaipur tour, relly, fervently, admired, cm Vasundhara Raje, doing, lot work, Raje Sarkar

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की जमकर सराहना की। उन्होंने राजे को जनप्रिय मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि चार साल में वसुन्धरा सरकार विकास योजनाओं को लागू करने में दुगुनी शक्ति के साथ जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ही नहीं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी यहां बड़ी संख्या में बैठे हुए हैं। राजश्री योजना, होनहार छात्राओं को स्कूटी योजना, पालनहार योजना, तीर्थ यात्रा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की आंखों में जो चमक और आत्म विश्वास नजर आ रहा है उसे कोई नहीं भूल सकता। इसके लिए मैं वसुन्धरा जी को बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री शनिवार को अमरूदों के बाग में योजनाओं के लाभार्थियों से जनसंवाद कर रहे थे। कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाखों लाभार्थी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनका पारदर्शिता से संचालन किया। इससे यहां के लोगों का जीवन आसान हुआ है।
-वसुन्धरा सरकार किसानों की हितकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वसुन्धरा सरकार सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोगोें के समय का एक बड़ा हिस्सा पानी की आवश्यकता को पूरा करने में चला जाता है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सरकार ने इस दिशा में भी सराहनीय प्रयास किए हैं। मुझे बताया गया है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में ग्राम और शहर में मिलाकर चार हजार करोड रु से अधिक के प्रोजेक्ट पूरे कर दिए हैं। साढे 12 हजार से अधिक गांवों तक पीने के पानी की सुविधा पहुंचाई गई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने राजश्री योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाई और उनको सफलता से क्रियान्वित किया।

LEAVE A REPLY