जयपुर। कांग्रेस पार्टी की ओर से मालवीय नगर और आदर्श नगर में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम किया गया। मालवीय नगर में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। नाम लिखी टी-शर्ट को लेकर विवाद हुआ और नौबत कार्यकर्ताओं में मारपीट और धक्का मुक्की की आ गई। हालांकि सम्मलेन में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने जैसे-तैसे कार्यकताओं को शांत किया। सम्मेलन में एआईसीसी महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री का जादू खत्म हो गया है। देश की जनता ने भाषण सुनने को नहीं, काम करने को वोट दिए थे। केंद्र सरकार काम के मामले में शून्य है। देश का हर नागरिक पीएम के वादे पूरे होने का इंतजार कर रहा है। आगामी चुनाव में देश की जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी।
एआईसीसी के सचिव विवेक बंसल ने कहा कि देश में भाजपा सरकार से लोगों का मोह भंग हो रहा है। जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाना चाहती है। आज भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली से देश का नागरिक परेशान हैं। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हर बूथ जीत कर कांग्रेस की सरकार बनानी होगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में घोटाले हुए हैं। घोटाले और भ्रष्टाचार से आमजन परेशान है। मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। खान, जलदाय, सड़क, बिजली, स्मार्ट सिटी, द्रव्यवती, रिंग रोड में गड़बड़ी सामने आ चुकी है। अधिकारियों को जिम्मेदार बनाकर जेल भेजा गया, जबकि मंत्रियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। खाचरियावास ने यह भी कहा कि जयपुर में पीएम मोदी कह रहे थे कि उनके, वसुंधरा राजे के नाम से कई लोगों को बुखार आ जाता है। यह बुखार किसी को आए या नहीं आए, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जरुर बुखार आ जाता है। सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि मालवीय नगर की जनता बदलाव चाहती है। मालवीय नगर विकास को तरस रहा है। जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है।