जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने आज अपना जन्मदिवस सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। मदन लाल सैनी ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से मैं आव्हान करता हूँ कि आज का दिन विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाकर यह संकल्प लें कि आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान में जनहित का लक्ष्य लेकर काम कर रही भारतीय जनता पार्टी को पुनः भारी मतों से विजयी बनाकर राजस्थान के विकास की सतत् प्रक्रिया को निरन्तर गति प्रदान करेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि हमारे राजस्थान के झालावाड़ निवासी सैनिक मुकुटबिहारी मीणा ने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी, ऐसे वीर जवान को मेरी और पूरे राजस्थान भाजपा परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।