जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार से डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम के तहत वे आमजन से मुलाकात करेंगी। राजे सोमवार सुबह जयपुर से रवाना होकर डूंगरपुर पहुंची। श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर मुख्यमंत्री प्रताप सर्किल पर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद वे जनसंवाद कार्यक्रम के तहत दोपहर बाद डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से रूबरू होंगी। राजे मंगलवार को काली बाई पैनोरमा के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगी। इसके बाद वे आसपुर में संत मावजी महाराज हॉल में जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन से मुलाकात करेंगी। उनका मंगलवार शाम को ही जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।