जयपुर। जयपुर का सांगानेर एयरपोर्ट हवाला कारोबारियों व सोना तस्करों की निगाहों में है। विदेशी मुद्रा व सोने की तस्करी की घटनाएं काफी होने लगी है। हाल ही एक युवक को लाखों की विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था। इसी तरह आज एक जने को लाखों की विदेशी मुद्रा के साथ एक जने को एटीएस राजस्थान ने धरा है। पकड़ा गया आरोपी हवाला कारोबारी बताया जाता है। उसके पास तीन देशों की मुद्रा के साथ पकड़ा है।
विदेशी मुद्रा का मूल्य करीब पचास लाख के आस-पास बताया जाता है। पकड़े गए युवक का नाम अनिल जैन है, जो मानसरोवर में रहता है। पुलिस के अनुसार अनिल के पास से सऊदी अरब, बहरीन और बांग्लादेश की मुद्रा बरामद हुई है। सुरक्षा एजेंसियों को आरोपी से बड़े हवाला कारोबार के पर्दाफाश का अंदेशा है। जांच एजेंसियां अनिल से पडताल करने में लगी है कि यह राशि कहां से आई और किसे देने जा रहा था।
कहीं इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट तो नहीं है। एटीएस आतंकी फंडिग के कनेक्शन को लेकर भी पूछताछ क६र रही है। पुलिस व एटीएस ने आयकर विभाग को भी सूचना दी है। गौरतलब है कि अनिल जैन को लेकर एटीएस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद से एटीएस उस पर नजर रखे हुए थे।