लखनऊ। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक ही है। लेकिन समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र व चाचा के बीच उठा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता के रुप में पहचाने जाने वाले पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल यादव ने जो बात कही। उससे अब यही देखने को मिल रहा है। पार्टी के बड़े नेताओं से नाराज शिवपाल यादव ने इटावा में मिटिंग करते हुए ने 11 मार्च के बाद नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया। साथ ही प्रदेश के मौजूदा सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सरकार बनाकर दिखाने की चुनौती दे डाली। शिवपाल ने सपा कांग्रेस गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह गठबंधन पार्टी को समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा कि हम जो भी है, नेताजी की वजह से ही है। आज उन्हीं के लोगों ने नेताजी को अपमान का घूंट पीने को मजबूर कर दिया। भतीजे अखिलेश यादव सहित विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे कद को जानबूझकर घटाया गया है। मुझे कमजोर करने के लिए टिकट काटे गए। फिर भी चुनाव में सच्चे समावादियों के लिए ही प्रचार करुंगा। शिवपाल ने जसवंत नगर विधानसभा सीट से अपना चुनावी नामांकन भरा। वर्तमान में वे इसी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक है।

LEAVE A REPLY