जयपुर। करौली के एक स्कूल में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया है। यहां एक सरकारी स्कूल के पानी के टैंक की छत टूटने से कई छात्राएं गिर गई। अचानक हुए हादसे से बच्चिायं पानी में डूबने लगी तो दूसरी छात्राओं ने शोर मचाया। शिक्षकों व लोगों ने टैंक में गिरी बच्चियों को बाहर खींचा। तुरंत पानी से बाहर निकालने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बच्चियों को निकालने के लिए स्कूल के पास खड़ी एक जेसीबी की मदद ली गई।

गुरुवार सुबह यह हादसा तब हुआ, जब बच्चियां खेल के मैदान में खेल रही थी। कुछ बच्चियां पानी के टैंक पर खड़े होकर बातें कर रही थी। तभी अचानक टैंक की पट्टियां टूट गई और बच्चियां टैंक में गिर पड़ी। बच्चियों की चीख व शोर सुनकर टीचर्स व लोग पहुंचे और टैंक में उतरकर बच्चियों को निकाला। टैंक में गिरने से कुछ बच्चियों के चोटें आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

LEAVE A REPLY