जयपुर. टोल नाकों पर ट्रकों को फ्री करने, डीजल के दामों में कमी करने समेत कई मुद्दों को लेकर ट्रक मालिक बीस जुलाई को राष्ट्रव्यापी हडताल करेंगे। देश के 90 लाख से अधिक ट्रकों के पहिए कल थम जाएंगे। हालांकि केन्द्र सरकार की ट्रक आॅपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता चल रही है। ऐसे में मांगों पर सहमति बनने पर हडताल का आह्वान वापस लिया जा सकता है।
वैसे ट्रक आॅपरेटर्स ने भी हडताल को देखते हुए माल ढुलाई की बुकिंग बंद कर रखी है। संभावना है कि कल देश में ट्रकों को पहिए थम सकते हैं। इससे अरबों रुपयों का कारोबार प्रभावित हो सकता है। ट्रक आॅपरेटर्स के संगठन आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। न तो टोल नाकों पर फ्री किया जा रहा है और ना ही डीजल के दामों पर कोई फैसला लिया जा रहा है। इससे ट्रक मालिकों को कारोबार करना मुश्किल हो रहा है।