Gangraped

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गैंगरेप की बड़ी घटना सामने आई है। शहर के भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ छह युवकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला दर्ज करवाया है। गैंगरेप की घटना से हडकम्प है। पुलिस के आला अफसरों ने मामले की जानकारी ली है।

बताया जाता है कि भट्टा बस्ती क्षेत्र की दो युवतियां घर से चली गई थी। पिता ने कुछ लोगों पर बेटियों के अपहरण के आरोप लगाए थे। पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद करके जयपुर लाई थी और पिता को सुपुर्द कर दिया था। पुलिस में शिकायत दी थी कि समीर, इमरान व उसके चार दोस्त दोनों बेटियों को जबरन ले गए थे और उनके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस युवतियों के बयान लेगी और मेडिकल करवाएगी।

LEAVE A REPLY