Shankar Lal Barla, crpf jawan, srinager, attack, militant killed, MLA Phoolchand Bhindi, bhanga
Shankar Lal Barla, crpf jawan, srinager, attack, militant killed, MLA Phoolchand Bhindi, bhanga

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बटमालू, श्रीनगर में आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही में शाहपुरा तहसील के तेजपुरा निवासी सीआरपीएफ के सिपाही शंकर लाल बराला के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि शहीद शंकर लाल ने देश के लिए शहादत देकर अपने परिवार के साथ ही पूरे प्रदेश और देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

राजे ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

LEAVE A REPLY