मुम्बई। आखिरकार पांच साल के लंबे अतंराल के बाद तमिलनाडू के ओपनर अभिनव मुकुंद को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एक मात्र क्रिकेट टेस्ट मैच में शामिल कर ही लिया गया। भारत बांग्लादेश के बीच यह टेस्ट मैच 9 फरवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। उसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज मुकुंद को मुरली विजय और लोकेश राहुल के साथ तीसरे ओपनर के तौर पर चुना गया। इसी तरह पार्थिव पटेल को साहा की वापसी के चलते टीम से बाहर होना पड़ा। गौरतलब है कि साहा ने हाल ही नाबाद 203 रन की पारी खेलकर शेष भारत को रणजी चैंपियन गुजरात के खिलाफ ईरानी कप में विजयी दिलाई थी। पार्थिव पटेल का इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन रहा। साहा के अतिरिक्त अजिंक्य रहाणे, जयंत यादव और हार्दिक पंड्या को टीम में जगह मिली। शमी के चौटिल होने से टीम में नहीं चुना गया तो बल्लेबाज मनीष पांडे भी बाहर ही रहे। चयनकर्ताओं ने एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अभ्यास मैच के लिए 15 सदस्यीय भारत-ए टीम का चयन किया। जिसकी कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को सौंपी गई। टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पंड्या। भारत-ए टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), अखिल हेरवदकर, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, रिषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गौतम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह और बाबा इंद्रजीत।

LEAVE A REPLY