नई दिल्ली। आम बजट में रक्षा क्षेत्र में विशेष प्रावधान किए गए हैं। गत वर्ष की तुलना में इस बार रक्षा बजट में अधिक राशि का प्रावधान किया गया है। इस बार 2017-18 के बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 2,74,114 करोड रुपए का प्रावधान किया है। यह पिछले साल के आवंटन राशि से करीब 16 हजार करोड रूपये अधिक है। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह घोषणा करते हुए कहा कि 2,74,114 करोड रूपये की राशि में पेंशन संबंधी खर्च शामिल नहीं है। नोटबंदी को अर्थव्यवस्था के लिए दीर्घकालिक आधार पर लाभकारी बताते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कालेधन, नकली नोट और आंतकवाद के वित्त पोषण पर प्रहार के उद्देश्य से की गयी नोटबंदी का असर नये वित्त वर्ष में नहीं रहेगा।