Large plant, available,subsidized rates, jda jaipur
Large plant, available,subsidized rates, jda jaipur

20 हजार 800 पौधों का करेगा वितरण, पॉच स्थानों से 30 जुलाई से शुरू होेगा पौधा वितरण

जयपुर। जयपुर शहर को जन सहयोग से हरा-भरा बनाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 30 जुलाई 2018 से पौधा वितरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। पौधों का वितरण ‘‘पहले आओ-पहले पाओ’’ के आधार पर करवाया जायेगा।

जेडीए द्वारा 20 हजार 800 पौधों का वितरण किया जायेगा। प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति को (लगभग 10 फीट उंचाई के पौधे) 50/-रूपये प्रति पौधे रियायती दर पर उपलब्ध कराये जायेंगे। एक व्यक्ति या एक परिवार को अधिकतम 05 पौधे आई.डी.प्रुफ प्रस्तुत करने पर दिये जायेगें। पौधों का वितरण 05 स्थानों से किया जायेगा। जिसके तहत जवाहर सर्किल-4300 पौधे, सेन्ट्रल पार्क-4500, वैशाली नर्सरी पार्क-4500, स्वर्ण जयन्ती पार्क विद्याधर नगर-3000 तथा त्रिवेणी नगर सामुदायिक केन्द्र से 4500 पौधों का वितरण होगा। पौधों का वितरण ‘‘पहले आओ-पहले पाओ’’ के आधार पर किया जायेगा।

जेडीए द्वारा उपलब्ध करवाये जाने वाले पौधों में नीम, करंज, मोलश्री, अमलताश, पिलखन, अशोक, केशियाश्यामा, अर्जुन, जामुन, कचनार, शीशम, जकरण्डा, पेल्टाफार्म, एलस्टोनिया, टेबूबिया इत्यादि प्रजातियां शामिल हाेंगी। इच्छुक व्यक्तियों से ये अपेक्षा है कि पौधें लेकर इन्हें अपने घर के आस-पास लगायेंगे एवं इनकी भली-भांति देखरेख एवं संधारण करेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ उद्यानविज्ञ, कमरा नं. एनबी-एसएफ-204, तृतीय फ्लोर, जेडीए दूरभाष नं-0141-2577666 से प्राप्त की जा सकती है-

LEAVE A REPLY