जयपुर। सावन महीने के पहले सोमवार को शिवमंदिरों में भक्त उमड़ पड़े और हर-हर महादेव, ऊं नम शिवाय और बम-बम भोले के जयकारों से गूंजायमान रहा। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की धूम रही। जयपुर के झाडखण्ड, ताडकनाथ व दूसरे शिवालयों में सुबह से ही भक्त बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना करने पहुंचे। जल, दूध से बाबा का अभिषेक किया तो बिल्व पत्र चढ़ाए गए।
राजस्थान और देश के दूसरे शिवालयों में भी यही स्थिति रही। पार्कों में भी महिलाएं पहले सोमवार का व्रत खोलने गई। जयपुर में ताड़केश्वर मंदिर,जंगलेश्वर महादेव मंदिर, तत्कालेश्वर महादेव मंदिर, झारखंड महादेव मंदिर में अंदर-बाहर शिवभक्तों की कतारें लग गई। लोगों ने शिव परिवार को आक-धतूरा चढ़ाकर जल और दूध से उनका अभिषेक किया। उधर, सावन के पहले सोमवार पर सुहागिनों ने सुख-समृद्धि के लिए, तो कुंवारी कन्याओं ने अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखा। शाम को वे बागों में जाकर व्रत खोलेंगी। शहर के जयनिवास उद्यान, रामनिवास बाग, कनक वृंदावन, परियों का बाग आदि में महिलाएं घरों से खाना बना कर ले जाएंगी। सावन को देखते हुए क ई जगहों पर विशेषतौर पर झूले लगाए गए हैं।