जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 5 अगस्त को आरएएस परीक्षा होगी। आरपीएससी द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं। परीक्षा में अभ्यर्थी केवल पेन, एक फोटो और असली परिचय पत्र के अलावा कुछ भी नहीं ले जा पाएंगे। सुरक्षा इतनी सख्त की गई है कि परीक्षार्थियों को हवाई चप्पल में ही प्रवेश दिया जाएगा। आरएएस परीक्षा के लिए इस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ड्रेस कोड लागू किया गया है।
सभी पुरुष परीक्षार्थियों को आधे बाजू की टी शर्ट या शर्ट, हवाई चप्पल, कुर्ता-पायजामा पहनकर आने की अनुमति होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को कुर्ता-पायजामा, आधे बाजू की टी शर्ट, शर्ट और पेंट पहनकर आना होगा। इसके साथ ही केवल हवाई चप्पल पहने होने पर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1454 केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर 1017 पदों के लिए 5.01 लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे।






























