जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवकों की जान चली गई। दोनों युवक कोटा के थे, जो यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए थे। हादसे के शिकार अभिमन्यु सिंह और हिम्मत सिंह है। वे देर रात अपनी स्कूटी से टोंक रोड से सांगानेर की ओर जा रहे थे। होटल रेडिशन ब्लू के समीप तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों छात्र उछल कर सड़क पर जा गिरे। उनके सिर से खून बह निकला।
दुर्घटना के बाद बस चालक सड़क पर ही गाड़ी रोक कर फरार हो गया। लोगों ने सूचना देकर एम्बुलैंस बुलाई और दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान सिर में अत्यधिक चोट लगाने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रोडवेज बस और स्कूटी को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। उधर, अभिमन्यु व हिम्मत सिंह की मौत की सूचना परिजनों को मिलने पर घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।