जयपुर। कांग्रेस के राष्टÓीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार दोपहर एक बजे जयपुर आ रहे हैं। वे जयपुर के रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सममेलन को संबोधित करेंगे। सांगानेर एयरपोर्ट वे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुए आएंगे, जगह-जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत-सत्कार करेंगे। इस रोड शो के माध्यम से राहुल गांधी भी राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही बड़ी सभा करके बीजेपी का चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। कांग्रेस का राष्टÓीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार जयपुर आ रहे हैं।
सम्मेलन के बाद राहुल गांधी की मोतीडूंगरी गणेश मंदिर और गोविन्ददेवजी मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं। उनकी यात्रा व रोड शो को देखते हुए भारी सुरक्षा इंतजाम जयपुर पुलिस ने किए है। रोड शो के दौरान पीसीसी चीफ सचिन पायलट, संगठन महामंत्री अशोक गहलोत, सीपी जोशी, प्रभारी अविनाश पांडे, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास आदि नेता उनके साथ रहेंगे। एयरपोर्ट से रामलीला मैदान के बीच करीब चार दर्जन स्थानों पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत होगा। चार बजे रामलीला मैदान में वे सममेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। रात को वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।