चंडीगढ़। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संगरुर के बालिया गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने पंजाब में ड्रग्स के मामले में बादल सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि झूठ के आगे पंजाब ने कभी सिर नहीं झुकाया है। पंजाब के मतदताओं को अपनी शक्ति पहचाननी होगी। राज्य में ड्रग्स का जाल फैल गया है। ड्रग्स ने किसान से उसके बच्चे छीन लिए है। युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ चुकी है। इसे बचाना होगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के साथ ही एक माह के भीतर नशे के खिलाफ कड़ा कानून बनाएंगे। राहुल गांधी ने कहा अपने कार्यकाल के दौरान यूपीए सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए कर्ज माफ किया था। पंजाब में आज हालात बदतर है। पंजाब में उद्योग लगाने के लिए बादल परिवार कमिश्न मांगता है। यही वजह है कि यहां का उद्योग दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो गया। कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। एक बार फिर हम सब मिलकर पंजाब को खड़ा करेंगे। इस प्रदेश की शक्ति सब तेरा है, सरीखी सोच रखने वाली है। पंजाब का गेहूं देश के कौने-कौने में जाता है। जबकि यहां की मौजूदा सरकार सिर्फ अपने मतलब की सोचती है। सत्ता में आने के साथ ही पंजाब के कारखाने, रोजगार सहित अन्य सुविधाएं वापस लाई जाएगी। वहीं पंजाब के लोगों के मुफ्त इलाज को लेकर सुविधा प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY