Gajanand sharma, Pakishthan, jail, prison, released, Makhanidevi sharma, 36 years later, Teej festiwal, Jaipur
Gajanand sharma, Pakishthan, jail, prison, released, Makhanidevi sharma, 36 years later, Teej festiwal, Jaipur

जयपुर। पाकिस्तान जेल से ३६ साल बाद रिहा हुए गजानंद शर्मा आज शाम चार बजे तक जयपुर आएंगे। वे सोमवार को पाक जेल से रिहा हुए थे। उनकी पत्नी मखनी देवी, बेटे-बेटियां और पोते-पोतियां बेसब्री से गजानंद शर्मा के आने का इंतजार कर रहे हैं। विप्र फाउण्डेशन पंजाब प्रांत के अध्यक्ष सहदेव शर्मा व अन्य लोगों ने वाघा बॉर्डर से गजानंद शर्मा से लिया। वहां से वे अमृतसर पहुंचे, जहां मा दुर्गादेवी मंदिर में पूजा अर्चना करवाई और खाना खाया। इसके बाद बाद वे रात को हनुमानगढ़ के अबोहर पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम करके आज सुबह आठ-नौ बजे वे जयपुर के लिए रवाना हुए।

Gajanand sharma, Pakishthan, jail, prison, released, Makhanidevi sharma, 36 years later, Teej festiwal, Jaipur
Gajanand sharma, Pakishthan, jail, prison, released, Makhanidevi sharma, 36 years later, Teej festiwal, Jaipur

सहदेव शर्मा के मुताबिक, कल गजानंद शर्मा थोड़े मायूस और गुमसुम दिखे, लेकिन रात तक वे सामान्य होने लगे। जयपुर में अपने परिवार, जयपुर की गलियों के बारे में चर्चा करने लगे। उनमें परिवार से मिलने की उत्सुकता भी दिखी। उधर, परिवार के लोग भी गजानंद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

३६ साल बाद पति से मिलने की आस में मखनी देवी खुश है। जब से उनकी रिहाई की सूचना मिली वे भगवान के चरणों में बैठी है और उनका शुक्रगुजार कर रही है। बेटे-बेटियां भी पिता का बाट देख रही है।

कल और आज घर में खुशियों का माहौल है। रिश्तेदार और शुभचिंतक भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि गजानंद शर्मा के पाक जेल में बंद होने की सूचना मिलने के बाद यह मामला काफी सुर्खियों में रहा।

Gajanand sharma, Pakishthan, jail, prison, released, Makhanidevi sharma, 36 years later, Teej festiwal, Jaipur
Gajanand sharma, Pakishthan, jail, prison, released, Makhanidevi sharma, 36 years later, Teej festiwal, Jaipur

मीडिया और सामाजिक संगठनों ने इस मामले को उठाया। सर्व ब्राह्मण महासभा के सुरेश मिश्रा व दूसरे संगठनों ने गजानंद शर्मा की रिहाई के लिए सरकार को पत्र लिखे और प्रदर्शन किए। सांसद रामचरण बोहरा ने केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह से मुलाकात करके गजानंद शर्मा की रिहाई के बारे में बताया। जिसके बाद भारत सरकार के दखल से गजानंद शर्मा की रिहाई हो सकी। आज शाम को गजानंद शर्मा जयपुर आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए परिवार के साथ जयपुरवासी भी आतुर है।

LEAVE A REPLY