वाशिंगटन। अमेरिका में एक सर्वे एजेंसी ने हाल ही में सर्वे कराया है। इस सर्वे में यह तथ्य उभरकर सामने आया है कि आज भी 52 फीसदी लोग राष्ट्रपति पद पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को ही देखना चाहते हैं। पब्लिक पॉलिसी पोलिंग का यह पोल 30-31 जनवरी के बीच हुआ। सर्वे में कुल 725 वोटरों को रजिस्टर्ड किया गया। जिसके तहत सर्वे में शामिल किए गए 43 फीसदी लोग ही डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के समर्थन में है। जबकि 40 फीसदी लोग तो टं्रप पर महाभियोग लाने का समर्थन करते दिखे। सर्वे एजेंसी के अध्यक्ष डीन डेबनैम के मुताबिक आमतौर पर राष्ट्रपति बनने के कुछ समय तक व्यक्ति पूरी तरह मजबूत स्थिति में रहता है। लेकिन सर्वे में जो तथ्य निकलकर सामने आए। उससे तो हर कोई चकित रह गया। यूं तो ट्रंप लगातार अपने नए फैसलों से चर्चाओं में है। लेकिन ट्रंप से अमेरिका के अधिकतर लोग खुश नजर नहीं आ रहे हैं। 40 फीसदी लोग उन पर महाभियोग चलाने का समर्थन करते दिखे। वहीं 7 मुस्लिम देशों पर रोक लगाने सरीखे आदेशों पर 47 फीसदी लोगों ने समर्थन किया। जबकि 49 फीसदी तो इसके विरोध में ही दिखे।

LEAVE A REPLY