जयपुर। धर्म, आध्यात्म, संस्कार और संस्कृति के ताने-बाने से सराबोर एवं देष व समाज के विभिन्न पहलुओं को छूने वाला आध्यात्मिक महोत्सव ‘‘ज्ञानम्’’ 8 और 9 सितम्बर 2018 को टोंक रोड़ स्थित होटल क्लेरियॉन बेलाकासा में आयोजित किया जाएगा। ज्ञानम् फाउण्डेषन की ओर से होने वाले इस दो दिवसीय महोत्सव में देष के मूर्धन्य आध्यात्मिक चिंतक सम्मिलित होकर भारत की वर्तमान आध्यात्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति के साथ ही विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर विचार मंथन करेंगे।
ज्ञानम् फाउण्डेषन के अध्यक्ष दीपक गोस्वामी के अनुसार ज्ञानम् महोत्सव में देष की विभिन्न धर्मपीठ, सम्प्रदाय व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा प्रषासनिक अधिकारी और षिक्षाविद् शामिल होंगे। दो दिनों तक चलने वाले विभिन्न सत्रों में धर्म, राजनीति, समाज, संस्कृति, षिक्षा पद्धति, युवाओं का चरित्र निर्माण सहित कई विषयों पर वैचारिक चिंतन-मंथन होगा। महोत्सव में अयोध्या श्रीराम मंदिर न्यास के अध्यक्ष जन्मेज्यशरण महाराज, विष्व हिन्दू परिषद के आचार्य धर्मेन्द्र, महामण्डलेष्वर पुष्पा माई, हाथोजधाम के पीठाधीष्वर बालमुकुन्दाचार्य महाराज, दिल्ली से गोस्वामी सुषील महाराज, महामंडलेश्वर मार्तण्ड पुरी महाराज, श्रद्धानन्ददीप बाबा, जीणमाता धाम के लाल बाबा, मयूर बाबा, अजमेर से साध्वी अनादि सरस्वती, ज्योतिषाचार्य डॉ. कैलाष प्रज्ञ, मंत्रज्ञ निर्मला सेवानी, तंत्र-मंत्र विषेषज्ञ हिमानी अज्ञानी, अनुपम जौली, पं. अखिलेष शर्मा, अक्षय शर्मा मोगा, ऑल इण्डिया इमाम ऑर्गेनाइजेषन के चीफ डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी, बाबा अमर हसन, दिल्ली से बिषप थ्रेडोर मस्केयरहर्स आदि धार्मिक प्रतिनिधि बतौर वक्ता पधारेंगे।
ज्ञानम् महोत्सव के संयोजक जय आहूजा के अनुसार हैदराबाद के चिरकुर बालाजीधाम के मुख्य महंत सी.एस. रंगराजन, मुगल साम्राज्य के अंतिम सम्राट बहादुरषाह जफर के पड़पोते प्रिन्स याकूब हबीबुद्दीन तुषी, पांचजन्य के सम्पादक हितेष शंकर, पाथेय कण के सम्पादक कन्हैयालाल चतुर्वेदी, ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सुनील शर्मा, रामानुज संस्कृत विष्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. विनोद शास्त्री सरीखी हस्तियों के अलावा सिक्किम से इतिहासकार डॉ. वीणू पंत, डॉ. मुक्ता दुबे, पत्रकार संतोष भारतीय, डॉ. धनेषमणि त्रिपाठी, शहजाद पूनावाला, अनुराग हर्ष आदि विभिन्न सत्रों में परिचर्चा करेंगे। राजनीति क्षेत्र से केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्यमंत्री एस.एस. आहलूवालिया, उच्च षिक्षा मंत्री राजस्थान किरण माहेष्वरी, भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा एवं जयपुर महापौर अषोक लाहोटी भी धर्म संसद में सम्मिलित होंगे।