जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लाभार्थियों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार कर रही है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में लाभार्थियों पर कोई अहसान नहीं किया है, जिसे वह जता रही है। वे सरकार के गुलाम नहीं है। अब अपने राजनीतिक लाभ के लिये उन्हें बार-बार बुलाकर लाभान्वित होने का अहसास करा रही है, जिसे किसी भी रूप में सम्मानजनक नहीं माना जा सकता।
गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाभार्थियों को इस तरह बार-बार बुलाया जा रहा है, जैसे उनको लाभ देने से भाजपा के लोगों का उनके ऊपर अधिकार हो गया हो। जबकि यह आम जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है। जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को लागू करना सरकार का कर्तव्य होता है।