Chief Minister,seeks, check 41.38 lakhs, flood, victims, Kerala
Chief Minister,seeks, check 41.38 lakhs, flood, victims, Kerala

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कुल 41 लाख 38 हजार 351 रुपये के चेक भेंट किए गए।

राजे के विधानसभा स्थित चैम्बर में राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से 17 लाख 50 हजार रुपये तथा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर की ओर से 8 लाख 11 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया। दोनों चेक राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके कोठारी ने सौंपे। यह सहायता राशि दोनों विश्वविद्यालयों के टीचिंग और नाॅन टीचिंग स्टाफ के एक दिन के वेतन से एकत्र की गई।
मुख्यमंत्री को 13 सिविल लाइन्स स्थित निवास पर बुधवार को 15 लाख 24 हजार का चेक जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) के सीएमडी आर.जी. गुप्ता ने भेंट किया। यह राशि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों, गैर तकनीकी कर्मचारियों एवं अभियंताओं के एक दिन के वेतन से केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ एकत्र की गई। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए एकत्र राशि 53 हजार 351 रुपये का चेक बोर्ड के सदस्य श्री विनोद यादव ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया।

LEAVE A REPLY