जयपुर। उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में राजस्थान के दो शिक्षकों श्री इमरान खान एवं डॉ. सुमन जाखड़ को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाह भी मौजूद थे।
अलवर के राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विधालय एवं चूरू ज़िले की राजगढ़ राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विधालय की डॉ. सुमन जाखड़ को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। सम्मान स्वरूप दोनों शिक्षकों को 51-51 हज़ार रुपये की राशि के चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।
समारोह की पूर्व संध्या पर सम्मानित शिक्षको ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भी भेंट की।

LEAVE A REPLY