BJP's cabinet minister gets tough, Congress lags behind

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली में आज शनिवार से शुरु हो गई है। विधिवत उद्घाटन दोपहर दो बजे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भाषण से होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी बैठक में संबोधन होगा। लोकसभा चुनाव से पहले यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर तो मंथन होगा, साथ ही राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और रुपये में लगातार गिरावट के साथ महंगाई, एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के बाद सवर्ण और ओबीसी समाज की नाराजगी आदि मुद्दों पर मंथन होगा। एससी-एसटी एक्ट में हुए संशोधन के बाद सवर्ण समाज सड़क पर उतर आया है। भाजपा का यह बड़ा वोट बैंक है। फिलहाल इस एक्ट को लेकर यह वोट बैंक भाजपा के विरोध में उतर आया है। सात सितम्बर को इस मुद्दे पर सवर्ण समाज ने भारत बंद भी रखा था, जो पूर्णतया सफल रहा। इस एक्ट के कारण सांसदों और विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी होने लगे हैं।

LEAVE A REPLY