जयपुर। जेएनयू के संचालक संदीप बख्शी के बंगले के सुरक्षा गार्डों की गोलियों से मरे इंजीनियर छात्र रोहित कुमावत व गंभीर घायल दो छात्रों के मामले में निष्पक्ष अनुसंधान और मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को जेएनयू कॉलेज चौराहे के बाहर पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। जस्टिस फोर रोहित कुमावत संघर्ष समिति के संयोजक पंकज शर्मा काकू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग छात्रों ने मामले में निष्पक्ष अनुसंधान नहीं होने और दूसरे सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही संदीप बख्शी का पुतला फूंका गया। छात्रों ने बख्शी के खिलाफ भी नारेबाजी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि इतना बड़ी वारदात होने के बाद भी पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ नहीं पा रही है तो इस मामले में पुलिस से निष्पक्ष न्याय की उम्मीद नहीं बचती। जल्द ही दूसरा आरोपी नहीं पकड़ा गया तो छात्र अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवास पर धरना-प्रदर्शन करेगा।

LEAVE A REPLY