चण्डीगढ़। पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान शुरु हो गया है। सुबह से ही मतदान के प्रति दोनों राज्यों के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक बारह बजे तक दोनों राज्यों में पच्चीस फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था। खासकर गोवा में लम्बी-लम्बी कतारें देखी जा रही है वोट डालने जाने वालों की। केन्द्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी गोवा में अपना मत डाला। वहीं पजाब में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, भाजपा प्रत्याशी नवज्योत सिंह, कांग्रेस सीएम प्रत्याशी कैप्टन अमरिन्दर सिंह आदि नेता वोट डाल चुके हैं। पंजाब में 117 और गोवा में 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। वोट डालने के प्रति लोगों में जबरदस्त माहौल को देखते हुए लगता है कि इन दोनों राज्यों में राजनीतिक दलों ने प्रचार के साथ मतदान कराने में भी पूरा जोर रखा है। दोनों राज्यों में भाजपा-कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों को आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त टक्कर दी है। इससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। खासकर पंजाब में तो आप के प्रति जबरदस्त रुझान लोगों में देखा गया है। आप भी दावा कर रही है कि पंजाब में आप की सरकार बन सकती है। हालांकि भाजपा-अकाली गठबंधन और कांग्रेस इसे नकारते हुए खुद की सरकार बनने के दावे कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY