जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान का े ताजेवाला हड से यमुना नदी के उसके हिस्स े का पानी मिलेगा। यह पानी
पाइपलाइन के जरिए राजस्थान आएगा। करीब 20 हजार करोड़ की इस महत्वाका ंक्षी परिया ेजना पर केन्द्रीय जल आयोग की स्वीकृति मिल चुकी ह ै। जिसकी डीपीआर बनाने का काम इसी माह में प ूरा हा े जाएगा आ ैर बहुत जल्दी ही इस पर काम शुरू हा ेगा। राजे चूरू जिले के सादुलपुर (राजगढ़) तथा तारानगर में विषाल जनसभाआ ें का े संबा ेधित कर रही थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परिया ेजना के तहत सादुलपुर क्ष ेत्र में बांध बनाया जाएगा और इसके पूरा हा ेने से झुंझुनूं, सीकर आ ैर चूरू जिले का े पेयजल मिलेगा। साथ ही करीब 37 हजार ह ैक्टयर भ ूमि को सिंचाई का पानी मिलेगा।
उन्हा ेंने कहा कि राजस्थान सहित पांच राज्यो ं के बीच करीब 24 साल पुरान े ह ुए यमुना नदी जल के बंटवार े के समझौते के तहत राजस्थान का े 1917 क्यूसेक के उसके हिस्स े का पानी दिलाने में केन्द्र सरकार भी पूरी मदद कर ेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सादुलपुर क्ष ेत्र की प ेयजल समस्या का निराकरण करने का काम हमारी सरकार ने किया। करीब 272 करोड़ की इस पेयजल परियोजना का लोकार्पण भी जल्द ही हम करेंगे। इस प्रा ेजेक्ट से च ूरू जिले के 175 गांव आ ैर राजगढ़ कस्बा लाभान्वित हा ेंग े।
श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार 36 की 36 का ैमा ें, हर मजहब, हर वर्ग आ ैर हर शख्स की उन्नति का लक्ष्य लेकर काम कर रही ह ै। उन्हा ेंने कहा कि हमने सबको समभाव से देखते ह ुए बिना किसी भ ेदभाव के विकास करन े मे ं का ेई कसर बाकी नही ं छोड़ी ह ै। उन्हा ेंने सशक्त,उन्नत आ ैर प्रगतिशील राजस्थान बनाने क े लिए आमजन का आह्वान किया कि वे विकास के इस सफर का े पूरी तरह कामयाब बनाने मे ं हमारी सरकार का साथ दें।
सरकार की या ेजनाआ ें स े हर वर्ग का े मिला स ंबल उन्हा ेंने कहा कि हमारी सरकार ने अपनी कल्याणकारी योजनाआ ें से करा ेड़ो ं लोगा ें का जीवन बदलने का काम किया ह ै। उन्हा ेंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं बालिका के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक महिलाआ ें का संबल बनी ह ैं। भामाशाह योजना, राजश्री योजना,पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाआ ें, छात्राआ ें को साइकिल, स्कूटी, लैपटॉप वितरण, छात्रवृत्ति, स्कूल आने-जाने क े लिए ट्रा ंसपोर्ट वाउचर जैसी कितनी ही योजनाआ ें न े
महिलाओं के जीवन का े आसान बनाकर उन्ह ें शिक्षित, सशक्त आ ैर आत्मनिर्भर बनान े में
योगदान दिया है।