-जिला कलक्टर 24 सितम्बर को विद्याधर नगर स्टेडियम में लेंगे तैयारियों का जायजा
जयपुर। जयपुर जिले में आगामी 28 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन 24 सितम्बर को भर्ती स्थल का दौरा करेंगे। वे मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सेना भर्ती रैली के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। यह बैठक विद्याधर नगर स्टेडियम में 24 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होगी।

जयपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली का तहसीलवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 28 सितम्बर को विराटनगर एवं शाहपुरा, 29 सितम्बर को चौमू व फुलेरा, 30 सितम्बर को कोटपूतली, एक अक्टूबर को जमवारामगढ़, मौजमाबाद, फागी, सांगानेर व बस्सी, 2 अक्टूबर को जयपुर व दूदू तथा 3 अक्टूबर को चाकसू, सांभर, किशनगढ रेनवाल, आमेर व कोटखावदा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा।

इसके बाद 4 से 6 अक्टूबर तक तहसीलवार भर्ती में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों एवं मेडिकल जांच का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस सेना भर्ती रैली में 24 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के भाग लेने की सम्भावना है।

LEAVE A REPLY