Rajiv Arora congress
Rajiv Arora congress

jaipur. जयपुर के आदर्श नगर स्थित गीता भवन में शनिवार को सद्भावना के सिपाही संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से सौहार्द दिवस का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष और सद्भावना के सिपाही संगठन के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा का जन्मदिवस भी मनाया गया।

इस मौके पर आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में राजीव अरोड़ा को अपना समर्थन देते हुए उन्हें साफा पहनाकर फूलों की मालाओं से उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में राजीव अरोड़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सौहार्द और भाईचारा सभी समाजों में बना रहे, यही उनके लिए जनता का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। अरोड़ा ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी देती है तो विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाना ही उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि चाहे गंदगी की समस्या हो या अतिक्रमण सहित सड़क, पानी और बिजली की, उनका ध्येय हमेशा उन्हें दूर करना ही रहेगा, ताकि क्षेत्र की जनता के चेहरे पर खुशी का भाव आ सके। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ढोल बजाकर नारेबाजी करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

सौहार्द दिवस के इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, पूर्व सांसद अश्क अली टांक, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, सत्य नारायण सिंह, पंडित सुरेश मिश्रा, प्रहलाद रघु सहित मुस्लिम समाज, सिख समाज, ब्राह्मण समाज, सिंंधी समाज, पंजाबी समाज के हजारों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में हाजी ग्यास वेग, हाजी उस्मान खान, हाजी रफत, प्यारे मियांजी, गुलाम मुस्तफा, शाकिर कुरैशी, इमरान खान, अल्ताफ भाई, हरमीत सिंह डिम्पल, गुरप्रीत सिंह , रिम्पी सरदार, जानी मक्कड, मनिंदर सिंह बग्गा, विक्रम सिंह पंवार , राहुल तंवर , रवि जोशी , विनोद कुमावत, हितेश आडवाणी , राजकुमार संगतानी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्तिक सेवा ट्रस्ट, पर्यावरण संरक्षण मोर्चा और स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

LEAVE A REPLY