pm narendra modi-cm raje udaipur
pm narendra modi-cm raje udaipur

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिन के प्रवास पर आज शनिवार को अजमेर आ रहे हैं। वे राजस्थान भाजपा की गौरव यात्रा के समापन पर आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। दोपहर एक बजे से होने वाली सभा में प्रदेश भर से पांच लाख कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। सभा की तैयारियों जोर-शोर से की गई है।

सभा को पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी आदि नेता भी संबोधित करेंगे। राजस्थान से केन्द्र में केबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारी सभा में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी इस मौके पर अजमेर व प्रदेश की कुछ योजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करेंगे। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले हो रही इस सभा में पीएम नरेन्द्र मोदी राजस्थान को लेकर कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। उधर, सभा को लेकर सुबह से ही लोगों का आना शुरु हो गया है। सभा को लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं।

LEAVE A REPLY