Ensuring a significant increase in the income of the farmers, the Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA), under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi, has approved the increase in minimum support prices (MSP) of all Rabi crops of 2018-19 season.

जयपुर। राजफैड द्वारा प्रदेश में अक्टूबर माह के मध्य से प्रारम्भ होने वाली समर्थन मूल्य पर मूंगफली एवं सोयाबीन की खरीद के लिये ऑनलाईन पंजीकरण 6 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है। पंजीकरण के अभाव में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद संभव नहीं होगी। केन्द्र सरकार ने मूंगफली की 3.79 लाख मीट्रिक टन तथा सोयाबीन की 3.69 लाख मीट्रिक टन मात्रा खरीद का लक्ष्य राज्य सरकार को दिया है। गतवर्ष की भांति ऑनलाईन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है। ई-मित्र से पंजीकरण कराने पर किसान को 21 रुपये तथा समिति के खरीद केन्द्र पर पंजीकरण कराने के लिए किसान को 10 रुपये का भुगतान करना होगा।

पंजीकरण के दौरान भामाशाह कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी एवं बैंक पासबुक देनी होगी। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। भामाशाह कार्ड नहीं होने की स्थिति में ई-मित्र पर तत्काल ही भामाशाह के लिए एनरोलमेंट किया जाएगा एवं एनरोलमेंट नम्बर से ऑनलाईन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।

प्रदेश में मूंगफली के लिए 64 एवं सोयाबीन के लिए 35 खरीद केन्द्र चिह्वित किए गए हैं। वर्ष 2018-19 के लिए मूंगफली के लिए 4890 रुपये एवं सोयाबीन के लिए 3399 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य बोनस के साथ घोषित किया है। राजफैड द्वारा खरीद केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार तौल-कांटें लगाये जायेंगे एवं पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY