Letter to Art and Culture to Chief Government Secretary regarding illegal construction on Jaipur-Jantar-Maantar

जयपुर। वर्ल्ड हैरिजटेज मौन्यूमेंट जयपुर जन्तर-मन्तर व आमेर अप्रुव्ड गाईड्स यूनियन ने प्रमुख शासन सचिव कला व संस्कृत कुलदीप रांका को पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया है पत्र में उन्होंने लिखा है कि जन्तर-मन्तर स्मारक के उत्तरी हिस्से में स्मारक की दीवार से सटाकर अवैध निर्माण किया जा रहा है और प्रशासन को इसकी सूचना कई बार दी जा चुकी है मगर उन्होंने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। अवैध निर्माण करने वाले व्यवसाई ने जन्तर-मन्तर प्रशासन से मिलीभगत कर रखी है जिसके कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

इससे पहले भी जन्तर-मन्तर स्मारक के दक्षिणी हिस्से में ऐसा ही एक अवैध निर्माण हो चुका है। इस अवैध निर्माण में जन्तर-मन्तर प्रशासन की संलिप्तता साफ नजर आ रही है। और इसमें भ्रष्टाचार का भी अंदेशा है। यूनियन ने सचिव से जन्तर-मन्तर के अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक को तुरन्त प्रभाव से स्थानान्तरण कर कार्रवाई की मांग भी की है।

LEAVE A REPLY