विधानसभा चुनाव-2018: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आकाशवाणी के फोन-इन कार्यक्रम के जरिए दिए श्रोताओं के जवाब
जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव-2018 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए ‘सी-विजिल’एप महत्वपूर्ण घटक साबित होगा। इस एप के जरिए अब किसी भी शिकायत का समाधान सौ मिनिट की अवधि में हो सकेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए संकल्पबद्ध है।
कुमार आकाशवाणी, जयपुर से प्रसारित फोन इन कार्यक्रम के माध्यम से श्रोताओं से रूबरू हो रहे थे। इस कार्यक्रम का प्रसारण राजस्थान के सभी 26 आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ हो रहा था। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने भी श्रोताओं के सवालों के जवाब दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरुकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम, चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के संधारण, मतदान केन्द्रों पर दिव्यांजनों को दी जाने वाली सुविधाओं, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, फोटो पहचान पत्र नाम में संशोधन सहित निर्वाचन से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के दौरान, जयपुर, करौली, श्रीगंगानगर, बाड़मेर सहित विभिन्न जिलों से श्रोताओं द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी से चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सवाल पूछे गए।
कुमार ने श्रोताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ने विधानसभा आम चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को एक निर्धारित फॉर्म में यदि उनके विरूद्ध कोई आपराधिक मामले दर्ज हों या दोषसिद्ध है तो उसकी जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऎसे उम्मीदवारों को तीन बार प्रिंट-इलेक्ट्रोनिक मीडिया में इसकी जानकारी व्यापक स्तर पर प्रकाशित और प्रसारित करवानी होगी। साथ ही संबंधित राजनैतिक दलों को अपनी वेबसाइट्स पर भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की जानकारी साझा करनी होगी। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुडवाने के बारे में विभिन्न श्रोताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब में बताया कि एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी मतदाता अपना नाम नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर से 10 दिन पूर्व तक अपने नाम जुड़वा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव की थीम ‘सुगम मतदान‘ रखी है जिसके तहत हर मतदाता मताधिकार का निर्भय होकर प्रयोग कर सके इसके प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। आकाशवाणी के फोन इन कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने श्रोताओं को मतदाता जागरुकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र सहित फ्लाइंग दल आदि की जानकारी श्रोताओं को दी।
कार्यक्रम में अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने राज्य के मतदाताओं से अपील की कि वे 7 दिसम्बर को राज्य में विधानसभा चुनाव के माध्यम से लोकतंत्र के इस महोत्सव में अधिक से अधिक भागीदारी निभाएं। जयपुर आकाशवाणी केंद्र के निदेशक भीमप्रकाश शर्मा तथा विविध भारती की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा नरुला ने कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों से चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम की प्रस्तुति विविध भारती के केन्द्र प्रमुख श्री राकेश जैन ने की।