जयपुर। पंजाब के अमृतसर में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ और पास ही रेल लाइन पर आई रेल की चपेट में आने से हादसे में मरने वालों की संख्या ७० हो गई है. बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. यह हादसा रेलवे ट्रेक के पास रावण दहन के दौरान गिरे पुतले से हुआ।
आग उगलते पुतले को देख लोगों में भगदड़ मच गई। भगदड़ के कारण कई लोग नीचे गिर पड़े और लोगों की दौड़ में दबने से कुछ की मौत हो गई। कुछ रेल ट्रेक की तरफ भागे, जहां ट्रेन की चपेट में आने से कुछ लोग हताहत हो गए। करीब पचास लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। लोगों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।
उधर, त्यौहार के दिन अपनों की मौत की सुनकर घरवालों और परिजनों में चीख-पुकार मच गई।पीएम नरेंद्र मोदी, पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने हादसे पर दुख जताया है. सीएम अमरिंदर सिंह ने मामले में जाँच के आदेश दिए है.