shimala

मनरेगा को गढ्ढे वाली योजना बताने वाले पीएम मोदी बताएं किसानों-गरीबों को क्या किया
जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को हाड़ौती में रोड शो किया। झालावाड़ और कोटा में राहुल गांधी के रोड शो में हजारों लोग उमड़े तो जनसभा में उन्हें सुनने के लिए दो लाख से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता व लोग आए। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाने साधे। मनरेगा को गडडे वाले योजना बताने वाले पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल के राज में आम आदमी, किसान व गरीब के लिए कुछ नहीं किया। किसी एक किसान का कर्जा माफ नहीं किया, बल्कि देश के अमीर लोगों के साथ मिलकर उनके कर्जे माफ किए और उन्हें पनपाया है।

राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए लोगों से पूछा कि राजस्थान में भाजपा सरकार ने किसानों की लहसुन क्यों नहीं खरीदी?.किसानों को एक या दो रुपए में लहसुन बेचने पड़े। बहुत से किसानों ने सुसाइड कर लिया, लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार किसान और आम जन की विरोधी रही है। वे सिर्फ उद्योगपतियों के घर भर रही है। आम जनता, युवाओं के कल्याण के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए। पीएम मोदी फ्रांस राफेल खरीदने जाते हैं तो अंबानी को लेकर जाते हैं। माल्या, नीरव मोदी को देश से भगा देते हैं। देश का चौकीदार ही चोर हो गया है। ऐसी सरकार को हराने का वक्त आ गया है।

LEAVE A REPLY