जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि चुनाव आयोग में कांग्रेस द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बावजूद राशन की दुकानों पर पोस मशीनों से जो रसीदें निकलती है, उनमें भाजपा का चुनाव चिन्ह अंकित होकर निकल रहा है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग में यह शिकायत दर्ज करायी थी, कि पोस मषीनों से भाजपा का चुनाव चिन्ह हटाया जाये या चुनाव आयोग अपना आदेश जारी करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन रोके। खाचरियावास ने कहा कि पूरे राजस्थान में सभी राशन की दुकानों पर पहले की तरह भाजपा के चुनाव चिन्ह की रसीदें लगातार उपभोक्ताओं को दी जा रही है। चुनाव आयोग को कांग्रेस पार्टी ने षिकायत दर्ज करा दी, इसके बावजूद पोस मशीनों को नहीं रोकना इस बात को दर्शाता है कि चुनाव आयोग राज्य सरकार के दबाव में काम कर रहा है।

राज्य की भाजपा सरकार की सभी शक्तियां मंत्रीयों को मिलने वाली सुविधायें और अधिकार आचार संहिता लगने के बाद नियमों के अनुसार समाप्त हो जाती है लेकिन आज भी जिस तरह से राज्य सरकार के इशारे पर अधिकारी काम कर रहे हैं उन अधिकारियों के विरूद्ध चुनाव आयोग को कार्यवाही करनी चाहिये। खाचरियावास ने कहा कि जयपुर सहित पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद सरकारी विज्ञापन, मंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो भी पूरी तरह से नहीं हटे हैं। चुनाव आयोग को सख्ती से सरकार के अधिकारों को सीज करना चाहिये। सीज करके पूरे अधिकार अपने पास लेकर सरकार द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर पाबन्दी लगानी चाहिये। खाचरियावास ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के वीडियो बनाकर कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग में प्रस्तुत करेगी। जहां-जहां चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जायेगा, वहां पर उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY