aatankavaadiyon

जयपुर। आज के दिन ही दो साल पहले नोटबंदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लागू की थी। दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने नोटबंदी को फेल बताते हुए कहा कि इससे लाखों लोगों की नौकरियां चली गई। व्यापार चौपट हो गया। नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए। नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन भी करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मीडिया से कहा कि मोदी सरकार के तुगलकी फरमान से आज के दिन ही नोटबंदी हुई थी। इससे देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई। करीब सत्रह लाख करोड़ रुपए की मुद्रा को मोदी सरकार ने चलन से बाहर कर दिया था। यह कहते हुए नोटबंदी की थी कि काले धन पर रोक लगेगी। जाली मुद्रा बाहर आएगी और आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगेगी। लेकिन नोटबंदी से कोई फायदा नहीं हुआ। बल्कि देश का व्यापार चौपट हो गया। नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार को प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। उधर, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। मोदी सरकार ने धोखा देकर नोटबंदी की, जो एक घोटाला है। इससे लाखों लोगों का रोजगार चला गया। ऐसी सरकार को लोग दंडित जरुर करेंगे।

LEAVE A REPLY