नई दिल्ली। नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने आज मोदी सरकार पर चौतरफा हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने वाला फैसला बताया तो पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी के फैसले को मनहूस करार दिया है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस फैसले को काला दिवस बता चुकी है। उधर, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस व विपक्ष के हमले को लेकर पलटवार किया है।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी का फैसला एक बीमार सोच वाला और मनहूस कदम था। नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। नोटबंदी के कहर से हर व्यक्ति पीडित रहा और ऐसा जख्म दिया है, जो आज तक हरा है। नोटबंदी ने जीडीपी में गिरावट ला दी और छोटे-मंझले उद्योग धंधे को तबाह कर दिया। लाखों लोगों का रोजगार छीन गया। उधर, अरुण जेटली ने दो साल पूरे होने पर एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें नोटबंदी को एक सफल फैसला करार दिया है।