जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया बारह नवम्बर से शुरु होगी, जो 19 नवम्बर तक चलेगी। सभी दो सौ सीटों पर सोमवार से नामांकन भरने शुरु हो जाएंगे। हालांकि अभी तक मुख्य दल कांग्रेस और भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की कोई सूची जारी नहीं हुई है। 20 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापसी की तारीख 22 नवम्बर है। सात दिसम्बर को मतदान होगा और 11 दिसम्बर को मतगणना होगी। राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव की मतगणना भी इसी दिन होगी। नामांकन पत्रों के दाखिल करने के दौरान सुरक्षा और आदर्श आचार संहिता के नियमों की जानकारी सभी राजनीतिक दलों दे दी गई है।